द फॉलोअप डेस्कः
पोड़ेयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनसे जुड़े लोगों के यहां ईडी ने आज सुबह दबिश दी है। जिनमें रांची, देवघर, दुमका और गोड्डा जिले के कई ठिकाने शामिल हैं। इस छापेमारी के तार पिछले साल 4 नवंबर 2022 को हुए छापेमारी से जुड़े हुए हैं। आपको मालूम हो कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग ने उनके कुछ करीबियों के यहां भी छापेमारी की थी। विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गये थे। उन दस्तावेजों की जांच आयकर विभाग ने की थी। जिसके बाद इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को रेफर कर दिया था। उसी केस के आधार पर ईडी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी। जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की है। जो जानकारी है उसके अनुसार गोड्डा में प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास में ईडी की रेड पड़ी है। वहीं प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के घर भी छापेमारी हुई है। साथ ही स्काई ब्लू होटल में ईडी की रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि ये होटल श्यामा कांत यादव का है। ये शहर के बड़े ठेकेदारों में गिने जाते हैं। इन तीनों के घर कुछ दिन पहले भी रेड हुई थी लेकिन इस बार एक नया नाम मनोज अकेला का भी जुड़ा है। ठेकेदार के रूप में पहचाने जाते हैं।
पिछले साल आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास के अलावा उनके पीए देवेंद्र पंडित और विधायक के मित्र के स्काई ब्लू होटल में भी छापा मारा था। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई थी कि विधायक के कई करीबियों के माध्यम से पैसों का निवेश किया गया है। जो जानकारी मिल सकी है उसके मुताबिक आयकर की जांच में यह बात सामने आई थी कि टैक्स चोरी के लिए गैर कानूनी तरीके अपनाए गए थे. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि कई लोगों ने अचल संपत्तियों में निवेश किया है जिसके स्रोत का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है ऐसे में इस मामले की जांच ईडी से करवाने से करवाने की सिफारिश की गई। उधर दुमका में प्रवर्तन निदेशालय दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। अजय कुमार झा और विनोद कुमार लाल दोनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक है। विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है, जबकि अजय कुमार झा निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा के पति है। रांची में जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उनमें रांची के बरियातू में पूर्व इंजीनियर शिव कुमार यादव, नीरज सिंह के ठिकानें शामिल है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N